ग्वालियर को नये साल में मिलेगी स्मार्ट बससेवा, किया रूट का निरीक्षण

ग्वालियर। शहर में स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन लिमिटेड द्वारा सूत्र सेवा के तहत संचालित इन्ट्रा सिटी बस सेवा अब शहर के कौने.कौने तक पहुंचेगी । आज मंगलवार को स्मार्ट सिटी सीईओ महीप तेजस्वी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एमपी सिंह एवं डीएसपी यातायात नरेश अन्नोटिया ने संयुक्त रूप से बस सेवा के विस्तार को लेकर रूट का निरीक्षण किया। शहर में भी 4 रूटों पर इन्ट्रा बस सेवा संचालित हो रही है। इसमें डीडी नगर से इंदरगंज तक संचालित बस रूट का विस्तार करते हुए अब डीडी नगर से महाराज बाडे तक बस सेवा को आगे बढाया गया है।
सीईओ श्री तेजस्वी ने बताया कि जनसुविधा की दृष्टि से अब इंदरगंज से आगे यानि शहर के हृदय स्थल महाराज बाडे तक इस रूट की बस सेवा को बढाया है। जल्द ही इस रूट पर 6 बसें चलाई जायेगीं। डीडी नगर से आरम्भ होकर गोले का मंदिर, रेल्वे स्टेशन, पडाव, फूलबाग, इंदरगंज, ऊंट पुल, दौलत गंज होते हुए बस बाडा पहुंचेगी । वापिसी में महाराज बाडा से सराफा बाजार, गस्त का ताजिया, फालका बाजार, शिंदे की छावनी, फूलबाग, रेल्वे स्टेशन, रेसकोर्स रोड होते हुए डीडी नगर पहुंचेगी । इन्ट्रा सिटी बसों में यात्री सुविधाओं का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होने कहा कि बसों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम एवं सीसीटीवी कैमरा लगाए जायें। साथ ही महिला यात्रियों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। शहर में अन्य 3 रूटों पर भी बस सेवा की योजना तैयार है, जिस पर शीघ्र ही अत्याधुनिक बसों का संचालन किया जाएगा।
इन्ट्रा सिटी बस सेवा के रूट
पुरानी छावनी से सिरोल तक बाया गोले का मंदिर, बस स्टेंड, सिटी सेंटर, कलेक्ट्रेट होकर सिरोल तक बस चलेगी। वापिसी में बस इसी रूट से वापिस आयेगी। इसके अलावा तीसरा रूट पुरानी छावनी से महाराज बाडे तक रहेगा। यह बस पुरानी छावनी से बिरला नगर, तानसेन नगर, पडाव, फूलबाग, नदी गेट, छप्पर वाला पुल, जिंसी नाला, रॉक्सीपुल, केआरजी कॉलेज होते हुए बाडे पर पहंचेगी। वापिसी में महाराज बाडा से सराफा, गस्त का ताजिया, फालका बाजार, शिंदे की छावनी, फूलबाग, पडाव, तानसेन नगर होते हुए पुरानी छावनी लोटेगी।
चौथा रूट एयर पोर्ट से गुडा गुडी नाका तक है। इसमें एयर पोर्ट से पिंटो पार्क, सूर्य मंदिर, 7 नम्बर चौराहा, बारादरी, ठाठीपुर, सिटी सेंटर, एजी ऑफिस, जीवाजी क्लब, जेएएच एवं कम्पू होकर गुडा गुडी नाके तक बस चलाई जायेगी। वापिसी भी इसी रास्ते से होकर होगी


Popular posts
<no title>हर वर्ष बैंक जाकर जीवन प्रमाण-पत्र देने की बाध्यता से मुक्त होंगे पेंशनर वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत ने दिये निर्देश भोपाल : गुरूवार, नवम्बर 14, 2019, 19:08 IST वित्त मंत्री श्री तरूण भनोत ने कहा है कि पेंशनर द्वारा डिजीटल स्वरूप में जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के लिए जारी निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा पेंशनर की सुविधा के लिए डिजीटल प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किये गये थे। समस्त बैंक यह सुविधा सुनिश्चित करें। इसकी मॉनीटरिंग के लिए वित्त विभाग के अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी जा रही है। राज्य स्तरीय बैंकिग कमेटी की प्रतिमाह होने वाली बैठक में भी इस सुविधा की समीक्षा की जाएगी। यह सुविधा पेंशनर को हर वर्ष बैंक जाने की बाध्यता से मुक्ति दिलाने के लिए आरंभ की गई है। वित्त मंत्री ने यह बात पेंशनर संगठनों के प्रतिनिधियों से भेंट के दौरान कही। पेंशनर संगठनों द्वारा वित्त मंत्री से भेंट कर प्रतिवर्ष बैंक में जीवन प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने में आ रही कठिनाई से उन्हें अवगत कराया था। उल्लेखनीय है कि पेंशन नियमों के अंतर्गत राज्य शासन के सभी पेंशनरों को प्रत्येक वर्ष 01 नवम्बर की स्थिति में जीवित प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने का प्रावधान है। यह प्रमाण-पत्र पेंशनर जिस बैंक शाखा से पेंशन प्राप्त करते हैं, वहाँ प्रस्तुत करना होता है। पेंशनर को बैंक में हर वर्ष जाने की बाध्यता से मुक्त करने के प्रयोजन से राज्य शासन द्वारा विगत वर्षों में डिजीटल प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने की सुविधा विकसित कर निर्देश जारी किए गए थे।
Image
पन्ना टी-3 वॉक 20 से 26 दिसम्बर तक : ऑनलाइन आवेदन 14 दिसम्बर तक
राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन में मध्यप्रदेश को बनाना है नम्बर वन
Image
अगले दो वर्ष में प्रदेश में खुलेंगी 36 नई खेल अकादमी
Image
स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए हर संभव प्रयास हों : मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ
Image